जस्टिस इंदु मल्होत्रा का जीवन परिचय
.jpeg)
जस्टिस इंदु मल्होत्रा। आखिर कोन हे, ये जस्टिस इंदु मल्होत्रा ये एक बार फिर से चर्चा में आई है। तो चलिए मैं इनके बारे में कुछ जानकारी बताऊंगा। इंदु मल्होत्रा का प्रारंभिक जीवन, जीवन से जुड़ी कुछ जानकारिया, कुछ महत्वपूर्ण कैसे, जन्म स्थान आदि। आपको बता दूं कि जब हमारे देश के प्रधान मंत्री पिछले साल पंजाब गए थे, तो रास्ते में प्रधान मंत्री के काफिले को किसानों ने रोक दिया था और आगे नहीं जाने दिया था, तो यही प्रधान मंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर होने वाली जांच अब रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज इंदु मलहोत्रा की निगरानी में की जाएगी। आपको बता दूं कि इंदु मलहोत्रा भारत की सबसे पहली ऐसी महिला है जो सुप्रीम कोर्ट के वकील से सीधा जज बन गई थी। तीन साल बाद 2021 मे रिटायर हो गई थी। जस्टिस इंदु मल्होत्रा के बारे में महत्वपूर्ण बिंदु। जस्टिस इंदु मल्होत्रा का प्रारंभिक जीवन ( justice Indu Malhotra early life) जस्टिस इंदु मल्होत्रा का जन्म 14 मार्च 1956 को बैंगलोर मे हुआ था। इनके पिता ओम प्रकाश मलहोत्रा सुप्रीम कोर्ट के वकील थे। इनकी मां का नाम सत्या मलहोत्रा था। इंदु आपने भाई बहनों मे सबसे छोटी है